बुधवार, 23 मार्च 2022

मोबाइल से निकलने वाला माइक्रोवेव तरंग आपके और आपके परिवार के लिए कितना ख़तरनाक हो सकता है!

             वैज्ञानिकों ने अनेक अध्ययन से पाया कि मोबाइल से निकलने वाला माइक्रोवेव तरंगे स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक होता है।जो आदमी बार- बार अपने मोबाइल को दायां कान से सटाकर ही बात कहता है तो अत्यधिक उपयोग से उसके दाएं कान के पास का बाल सफेद हो जाता है एवं झड़ जाते हैं तथा इसके कारण ब्रेन ट्यूमर, केंसर, स्मृतिक्षय आदि जैसे अनेक रोग हो सकते हैं क्योंकि मोबाइल से निकलने वाला ये माइक्रोवेव तरंगे ब्रेन के कोशिकाओं को स्थाई या अस्थाई रूप से निष्क्रिय कर देते हैं। इससे शरीर लकवाग्रस्त भी हो सकता है।

                यदि किसी को मोबाइल अपने कमीज़ कि जेब में रखने की आदत है तो ये माइक्रोवेव तरंगे उसके हृदय की भारी क्षति पहुंचा सकता है। यदि मोबाइल को कमर के जेब में रखने की आदत है तो ये माइक्रोवेव तरंगे उसके किडनी को प्रभावित कर सकता है।

              ब्रिटेन की सरकार ने बच्चों को मोबाइल न रखने का सुझाव दिया है क्योंकि ब्रिटेन के युवकों का हड्डी और स्नायुतन्त्र इतना कमजोर होता है कि वे इस माइक्रोवेव तरंगे से पड़ने वाले प्रभाव से नहीं बच सकते हैं।यूरोपीय आयोग भी इस सुझाव से सहमत है। 

            एक और अध्ययन से पता चला है कि माइक्रोवेव तरंगे नेत्र केंसर का कारण भी बनता है। जर्मन के एसेन विश्वविद्यालय में डॉक्टर स्टांग ने अनेक रोगियों का अध्ययन करने पर पाया कि मोबाइल का उपयोग करने वालों में कैंसर का प्रभाव ज्यादा है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ